NDTV राजस्थान की ख़बर का बड़ा असर हुआ है.कालीबाई भील स्कूटी योजना (Kalibai Bhil Scooty Scheme) और देवनारायण स्कूटी योजना (Devnarayan Scooty Scheme) के तहत राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) और सीबीएसई बोर्ड (CBSC Board) में 65 प्रतिशत और 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण नहीं होने के मामले की भजनलाल सरकार जांच करवाएगी. जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबू लाल खराड़ी (Minister Babu Lal Kharadi) ने कहा कि पिछली सरकार का जनजातीय से कोई लेना देना नहीं, दोषी अफसरों पर करेंगे कार्यवाही.