Karauli News: अग्नि नहीं, बरगद पौधे को साक्षी मानकर दूल्हा -दुल्हन ने लिए फेरे, करौली में अनोखी शादी

Rajasthan: करौली जिले के करणपुर क्षेत्र के कैमोखरी गांव में 12 मई को एक अनूठा और प्रेरणादायक विवाह संपन्न हुआ, जो पर्यावरण संरक्षण और परंपरा का अद्भुत संगम रहा. दुल्हन विनीता मीणा और दूल्हे सत्येंद्र मीना की शादी धराड़ी प्रथा के अनुसार कराई गई, जो जिले में अपनी तरह की पहली शादी हुई है. 

संबंधित वीडियो