करौली (Karauli) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ गुढ़ाचंद्रजी (Gudhachandraji) के KBSS स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र अंकित गुर्जर (Ankit Gurjar) ने टीचर की पिटाई से आहत होकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। अंकित का शव घर के पास नीम के पेड़ से लटका मिला। पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है, जिसने सबको रुला दिया है। अंकित ने इस नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार स्कूल के टीचर बाबूलाल बैरवा (Babulal Bairwa) को बताया है।