Kathmandu की सड़कों पर कोहराम, Oli सरकार ने शाम को बुलाई सर्वदलीय बैठक

  • 4:44
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2025

Farmers Protest: राजस्थान के झालावाड़ जिला मुख्यालय की सड़कें इन दिनों किसान आंदोलन का केंद्र बन गई हैं. यहां हजारों की संख्या में किसान अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन 'महापड़ाव' पर बैठे हैं. दिन में नारेबाजी और भाषणों के बाद जब रात होती है, तो यही सड़कें उनका घर बन जाती हैं. खुले आसमान के नीचे, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पास ही किसान रात गुजार रहे हैं. कहीं सड़कों पर ही खाना पक रहा है, तो कहीं किसानों की टोलियां भजन-कीर्तन और लोकगीत गाकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रही हैं. #jhalawarfarmersprotest #jhalawar #kisanandolan #jhalawarmahapadav #FarmersProtest

संबंधित वीडियो

CANCER_RAJ_1PM
10:37
सितंबर 09, 2025 14:13 pm IST