राजस्थान में कैसन फार्मा के कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। सरकारी जांच में इस कफ सिरप को क्लीन चिट मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने जांच रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा है कि दवा मानक स्तरों पर खरी उतरी है। हालांकि, इस क्लीन चिट के बाद बच्चों की मौत और डॉक्टरों के बेहोश होने जैसे सवालों पर रहस्य और गहरा गया है।