Khatu Shyam: निशान, पताका, या ध्वज का धार्मिक महत्व अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों में अलग-अलग होता है. लेकिन सामान्य तौर पर और हिन्दू धर्म में ये पवित्रता, सुरक्षा, और धार्मिक पहचान का प्रतीक माना जाता है. और बाबा श्याम के भक्त भी बाबा को निशान चढ़ाते हैं. धर्म के ये साधन रोजगार और व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं. और वो कैसे देखिए हमारी इस रिपोर्ट में. #khatushyam #latestnews #viralvideo #rajasthan