Khatushyamji: सनातन धर्म में आज देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू हो रहा है , जिसके चलते अब 4 महीना तक मांगलिक कार्य बंद रहेंगे। हिंदू धर्म के अनुसार देवशयनी एकादशी, जिसे हरिशयनी एकादशी भी कहा जाता है,जो हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण तिथि है यह आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। आज के दिन से भगवान विष्णु अगले चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसे चातुर्मास कहा जाता है। इस दौरान, कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य, जैसे विवाह, गृह प्रवेश आदि, नहीं किए जाते हैं।