Khatushyamji में आज से बड़ा मेला शुरू | Rajasthan Top News | Viral Video | Latest News

  • 5:04
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2025

Khatushyamji: दुनिया भर में हारे का सहारा के नाम से आम जन के दिलों में बसे बाबा श्याम का सावन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर दो दिवसीय मेला आज (मंगलवार) से शुरू हो गया है, जो कल बुधवार को द्वादशी पर खीर चूरमे के भोग के साथ संपन्न होगा. आज 5 लाख से ज्‍यादा भक्‍त हाज‍िरी लगाएंगे. रींगस से खाटू धाम तक श्याम भक्त ही श्याम भक्त दिखाई दे रहे हैं. दो द‍िन VIP दर्शन नहीं होंगे. #khatushyam #latestnews #viralvideo

संबंधित वीडियो