Kirodi Lal Meena Resignation: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को दौसा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान दौसा में उन्होंने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का लोकार्पण किया. किरोड़ी लाल ने दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा पर चुटकी लेते मंत्री पद से अपने इस्तीफे पर कहा कि इस्तीफा तो नहीं देता, लेकिन मुरारी लाल मीणा के चक्कर में देना पड़ा. 9 महीने तक अवकाश पर रहा और वनवास भी सांसद मुरारी मीणा के चक्कर में काटा. इस दौरान किरोड़ी लाल कांग्रेस पर खूब हमलावर रहे.