Kirodi Lal Meena ने कहा- भ्रष्टाचार फैलाने वाला भाई भी हो तो छोड़ेंगे नहीं

  • 3:56
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2025

Rajasthan News: राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोप से सियासी बवाल जारी है. बीजेपी ने उनके इस आरोप को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस पर किरोड़ी ने जवाब भी दिया. फोन टैपिंग के आरोप को लेकर पहले सुलग रही सियासी आग ठंडी नहीं हुई थी. उससे पहले एक बार फिर किरोड़ी बाबा ने फोन टैपिंग की बात दोहराई है. जालौर के रानीवाड़ा में मीणा समाज के एक कार्यक्रम में किरोड़ी ने कहा कि अब भी मेरा फोन टैप हो रहा है. अब तो इसे बंद होना चाहिए. #kirodilalmeena #rajasthannews #rajasthanpolitics #bjp #cmbhajanlalsharma #breakingnews #politicsnews #phonetappingcase #phonetapping

संबंधित वीडियो