Rajasthan Politics: दो दिन पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें उनसे 3 दिन के अंदर फ़ोन टैपिंग वाले बयान पर स्पष्टीकरण मांगा गया था.मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने खुद को पार्टी का अनुशासित सिपाही बताया है,इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात का समय मांगा है. उन्होंने ईमेल के जरिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को अपना विस्तृत जवाब भेजा है जिसकी एक प्रति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी भेजी है।