किरोड़ी लाल का Dance प्रेम, शादी समारोह में जमकर नाचे

Kirodi Lal Meena Viral Video: सवाईमाधोपुर (Sawaimadhopur) से भाजपा विधायक और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का डांस प्रेम यहां एक शादी समारोह में खुलकर सामने आया. वे यहां एक विवाह समारोह में वर वधु को आशीर्वाद देने आए थे. इस दौरान डीजे के गानों पर जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने किरोड़ी के व्यक्तित्व पर आधारित गाने बनाकर डीजे पर बजाए. डीजे की धुन पर किरोड़ी लाल मीणा जमकर थिरकते नजर आए. उनका डांस करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. #kirorilalmeena #sawaimadhopur #dancevideo #viralvideo #meena #kirorilalmeena #dancechallenge

संबंधित वीडियो