Rajasthan News: प्राकृतिक सौंदर्य एवं खनिज संपदा से भरपूर विंध्याचल पर्वत मालाओं से घिरा हुआ झालावाड़ (Jhalawar) जिला राजस्थान (Rajasthan) के दक्षिण पूर्वी कोने पर मालवा के पठार के किनारे स्थित है. राजस्थान के इतिहास में झालावाड़ जिले का एक अहम स्थान रहा है, संतरा (Oranges) उत्पादन में देश का छोटा नागपुर (Nagpur), कोटा स्टोन और सैंड स्टोन पत्थर के लिए पूरे विश्व में जाने जाने वाला झालावाड़ जिले का इतिहास समृद्ध रहा है. देखिए यहां मौजूद रोमन एक्वाडक्ट की क्या है स्थिति. #RajasthanNews, #Jhalawar, #NaturalBeauty, #VindhyaRange, #OrangeProduction, #KotaStone, #Sandstone, #RomanAqueduct, #HistoricalSignificance, #RichHistory.