Kolayat Train Derail: राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा चानी और कोलायत स्टेशनों के बीच हुआ, जिससे बीकानेर-जैसलमेर रेलमार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. राहत की बात यह है कि यह एक मालगाड़ी थी और इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि जान का नुकसान नहीं हुई. हालांकि, मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.