राजस्थान के कोटा में फसल खराब होने से एक किसान ने आत्महत्या कर ली। लगातार बारिश से सोयाबीन और सरसों की फसलें बर्बाद हो गई थीं, जिससे किसान जगदीश प्रजापत कर्ज के बोझ तले दब गए थे। ढाई से तीन लाख का कर्ज और कहीं से मदद न मिलने पर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। परिवार ने प्रशासन से मुआवजे और मदद की मांग की है। इस घटना से हाड़ौती संभाग में किसानों के बीच गहरा शोक और मायूसी है।