Kota Jhalawar highway accident: कोटा-झालावाड़ मार्ग पर ट्रक के 2 बच्चों को कुचलने के बाद लोगों ने काफी हंगामा किया. कोटा के मंडाना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 52 पर कसार के पास यह हादसा हुआ. घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने मौके पर शव रखकर जाम लगा दिया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया. काफी देर तक ग्रामीण और परिजन विरोध प्रदर्शन करते रहे और वाहनों की लंबी कतारें लग गई.