Kota News: देश भर में माता के कई मंदिर हैं और सबकी अपनी-अपनी मान्यताएं हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं. कोटा के पास जंगल के बीच बसे एक चमत्कारी मंदिर के बारे में. ये मंदिर है भड़किया माता का मंदिर. यहां माता के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि ये डकैतों का मंदिर हुआ करता था. आखिर क्या है इसके पीछे की कहानी और क्या है यहां कि मान्यता. देखिए हमारी इस रिपोर्ट में... #kota #navratri2025 #bhadkyamatatemple #rajasthan #latestnews