Kota News:Rajasthan में इस शहर में बनेगा संविधान पार्क, Om Birla ने किया जगह का निरीक्षण, कही ये बात

  • 1:32
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2025

Kota News: कोटा में संविधान पार्क के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रस्तावित जगह का निरीक्षण किया. महर्षि गौतम सर्किल के पास टीवीएस सर्किल पर संविधान पार्क के निर्माण का प्रस्ताव है. इस दौरान अधिकारियों ने संविधान पार्क का नक्शा और अन्य जानकारियां लोक सभा स्पीकर से साझा की. ओम बिरला ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को बदलाव के निर्देश दिए। बिरला ने ट्रैक की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ओपन जिम सहित अन्य कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओ बिरला ने कहा कि संविधान पार्क के निर्माण से संविधान को समझने का अवसर मिलेगा । #Kota #latestnews #viralvideos #OmBirla #ConstitutionPark #rajasthan

संबंधित वीडियो