राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के तहत सीबीएसई (CBSE) ने एक अभिनव प्रयोग किया है. सीबीएसई से जुड़े स्कूलों में अब 10 दिन ‘नो बैग डे’ होगा। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ‘बैग के बोझ से मुक्ति’ देकर क्लासरूम के बाहर शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाना है. विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए लॉजिकल-थिंकिंग एवं एक्सपेरिमेंट-लर्निंग की महती आवश्यकता है. इस संबंध में सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी किया. #nationaleducationpolicy #cbsc #latestnews #kota #viralvideos