Kota Suicide Case: कोटा ग्रामीण से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां टीवी देखने को लेकर भाई-बहन के बीच हुए झगड़े के बाद बहन मीना प्रजापति ने फांसी लगा ली। इलाज के दौरान कोटा अस्पताल में उसकी मौत हो गई। 23 अगस्त को हुई यह घटना पूरे परिवार के लिए मातम का सबब बन गई है। यह मामला एक बार फिर से छोटी-छोटी बातों पर आत्मघाती कदम उठाने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़ा करता है।