राजस्थान के कोटा से एक दर्दनाक प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने एक सरकारी क्लर्क प्रकाश स्वामी की जान ले ली। प्रकाश ने अपनी प्रेमिका को पढ़ाया, पैसे खर्च किए और नौकरी भी लगवाई, लेकिन नौकरी मिलते ही प्रेमिका किसी और के साथ चली गई। 3 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमिका की बेवफाई से आहत प्रकाश ने सुसाइड कर लिया। अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका और उसके नए प्रेमी को बताया है, जो दोनों भी सरकारी कर्मचारी हैं। अलवर निवासी प्रकाश स्वामी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमिका और उसके नए प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।