Kota Suicide: 12 दिन में 3 छात्रों के सुसाइड से हड़कंप, क्यों नहीं थम रहा 'मौत' का सिलसिला ?

  • 25:02
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2024
Kota Suicide: कोटा में बीते 12 दिनों में तीन छात्रों ने सुसाइड (Suicide) किया है. पिछले साल भी यहां सुसाइड (Suicide) करने वाले छात्रों की संख्या दो दर्जन से ऊपर गई थी. लागातर बढ़ रहे छात्रों के सुसाइड ने सभी को हैरान कर दिया है. छात्रों के इस कदम को रोकन के लिए 'डिनर विद कलेक्टर' प्रोग्राम (Dinner With Collector) की शुरुआत भी की गई, लेकिन इसका कोई पॉजिटिव नतीजा अभी तक नहीं निकला है. आखिर कौन सी ऐसी परेशानी है जो छात्रों को सुसाइड करने पर मजबूर कर रही है, और इस परेशानी का हल क्या है इसे समझने के लिए देखिए मंथन

संबंधित वीडियो