Kotputli Accident: कोटपूतली के प्रागपुरा थाना इलाके में हाइवे स्थित पुलिया के पास गैस टैंकर और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एहतियात के तौर पर हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया ताकि किसी अन्य वाहन को नुकसान न हो और राहत कार्य में बाधा न आए. #DelhiJaipurHighway #RoadAccident #GasTankerCollision #NH48 #BreakingNews #HighwayAccident #RajasthanNews #MajorAccident #TrafficJam #GasTanker #TrailerAccident #HighwaySafety #LiveAccident #DelhiJaipurExpressway