कोटपुतली (Kotputli) के पनियाला थाने (Paniyala Police Station) में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल प्रवीण कुमार (Pravin Kumar) ने एक एक्सीडेंट केस के निस्तारण और राजीनामे के नाम पर परिवादी से 20,000 रुपये की रिश्वत (Bribe) मांगी थी।