Lawrence Bishnoi Gang News: कोटपूतली में लॉरेंस गैंग का एक गुर्गा पकड़ा गया है...साथ ही उसके पास से मिला है हथियारों का जखीरा..जिसमें देशी वेदशी पिस्टल भी शामिल हैं...क्या ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था..या फिर रंगादीर फिरौती में इस्तेमाल करने के लिए ये हथियार दूसरों को सप्लाई करने वाला था... #kotputali #breakingnews #rajasthannews #rajasthan #lawrencebishnoi #latestnews कोटपूतली से हमारे संवाददाता हिमांशु सैन की ये रिपोर्ट देखिए