SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में SOG ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। जहां एक तरफ यह भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है, वहीं दूसरी ओर SOG पर उठ रहे सवालों के बीच टीम लगातार एक्शन मोड में है। SOG ने अब इस मामले में जयपुर ग्रामीण की विशेष शाखा में तैनात एक महिला कांस्टेबल राधिका सिंह को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से पेपर लीक कांड में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।