लखनऊ के केजीएमयू (KGMU) में तैनात डॉक्टर रमीज की गिरफ्तारी के बाद अब चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। यूपी एसटीएफ (UP STF) और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम रमीज के पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल की जांच कर रही है। जांच में सामने आया है कि रमीज ने गिरफ्तारी से पहले कई अहम चैट और कॉन्टैक्ट नंबर डिलीट कर दिए थे, जिन्हें अब फोरेंसिक लैब के जरिए रिकवर किया जा रहा है। #kgmulucknow #upstf #conversionracket #LoveJihadInvestigation #lucknownews #crimeupdate #uppolice