Land Dispute Firing: करौली के सदर थाना क्षेत्र के रोडकला गांव में जमीनी विवाद में गोलियां चल गईं. फायरिंग में एक बालक सहित 2 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू कर दी है. जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. #KarauliNews #FiringInKarauli #LandDispute #CrimeNewsRajasthan #BreakingNewsHindi #KarauliPolice #RajasthanCrime #RoadkalaVillage #CrimeAlert #latestnews