Last Sawan Somwar 2025: हर हर महादेव. बम महादेव. की जयघोष जैसलमेर के हर कोने में गूंजती है. देश के पश्चिमी छोर पर बसा जैसलमेर. सोनार किले, पीले पत्थरों से बनी ऐतिहासिक हवेलियों और अनूठे रेगिस्तान के रूप में अपनी अनोखी पहचान के साथ साथ भगवान शिव की आराधना के प्रमुख केंद्र के रूप में भी अपनी खास पहचान रखता है...आइए आपको आज ले चलते है सोनार दुर्ग के ऐतिहासिक रत्नेश्वर महादेव मंदिर. जानिए क्या है रत्नेश्वर महादेव की मान्यताएं. हमारी इस खास रिपोर्ट में. #lastsawansomwar2025 #latestnews #viralvideo #rajasthan