Rajashan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब भादरा कस्बे में किसान सहकारी समिति द्वारा डीएपी खाद वितरण के लिए टोकन बांटे जा रहे थे. खाद की भारी कमी के चलते, किसान कई घंटों से लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही टोकन बंटना शुरू हुआ, सीमित स्टॉक होने के कारण किसानों में आगे निकलने की होड़ मच गई. इसी दौरान, स्थिति को काबू करने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने मानवता की सभी हदें पार करते हुए जमीन पर बैठे किसानों की लाठियां बरसाना शुरू कर दिया.