Lawrence Bishnoi Vs Rohit Godara: Tihar Jail पहुंचा Anmol, कहीं India में भी छिड़ न जाए Gangwar!

  • 7:14
  • प्रकाशित: दिसम्बर 14, 2025

देश का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसके भाई अनमोल बिश्नोई का नया ठिकाना तिहाड़ सेंट्रल जेल बन गया है. अनमोल की तिहाड़ जेल में शिफ्टिंग के साथ ही एक बार फिर देश की सबसे हाई-सिक्योरिटी जेल गैंगवार की आशंकाओं को लेकर सुर्खियों में है.सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ जेल में अनमोल बिश्नोई के पहुंचते ही जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है. आशंका जताई जा रही है कि विरोधी गैंग्स की नजर अब सीधे अनमोल पर है. वहीं, यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या अनमोल तिहाड़ से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग को और मजबूत करने का नया सिंडिकेट तैयार करेगा? #lawrencebishnoi #rohitgodara #gangrivalry #underworldwar #dishapatanifiring #salmankhanthreat #goldybrarsplit #gangsterfeud #hindinews #crimestory #anmolbishnoi #rajasthan #crimestories #gangwar

संबंधित वीडियो