Gangster Anmol Bishnoi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार (19 नवंबर 2025) दोपहर खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट होते ही गिरफ्तार कर लिया. NIA ने एक तस्वीर जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है. गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को लेकर अमेरिका से आया विमान कुछ देर पहले ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उतरा है. NIA सूत्रों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को एयरपोर्ट से सीधे सुरक्षा घेरे में पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा. यहां NIA उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने की मांग करेगी.