बुधवार सुबह बीजेपी की कोर कमेटी ने सारा सस्पेंस खत्म करते हुए उनके नाम पर मुहर लगा दी. इसके बाद बीजेपी के विधायक दल की बैठक में फडणवीस (Devendra Fadnavis) को विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक में सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने उनके नाम का समर्थन किया. बीजेपी (BJP) की विधायक दल की बैठक में विजय रूपाणी के साथ पर्यवेक्षण बनाकर भेजीं गईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने फडणवीस की जमकर तारीफ की. साथ ही बीजेपी के चुनावी नारे हम एक हैं, तो सेफ हैं का भी जिक्र किया. सीएम के नाम पर मुहर रखने के बाद 5 तारीख को शपथ ग्रहण होगा, इसके लिए आजाद मैदान में तैयारियां की जा रही हैं.