Rajasthan News: रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बच्चे पर हमले को हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, उससे पहले ही बूंदी के इंदरगढ़ क्षेत्र में एक बच्चे पर तेंदुए के हमले की घटना सामने आई है. बच्चे पर तेंदुए के हमले की सूचना पर टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए. तेंदुए के हमले में घायल बालक को रामगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़े अधिकारी तत्काल इंद्रगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सवाई माधोपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल बच्चे का सवाई माधोपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.