Lok Sabha Election 2024: राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) ने भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Adivasi Party) को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. पार्टी बांसवाड़ा- डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र और बागीदौरा विधानसभा सीट पर आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देगी, लेकिन पहले तो कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सीता डामोर (Arvind Sita Damor) ने नाराज होकर फोन बंद कर दिया, फिर डूंगरपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन देने की स्थिति में सामूहिक इस्तीफा देने की बात कह दी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डूंगरपुर वल्लभ पाटीदार (Vallabh Patidar) ने कहा है कि सिंबल देने के बाद पार्टी आला कमान कदम पीछे लेने का निर्णय अकेले नहीं कर सकता. इस कदम से तो जिले में कांग्रेस खत्म हो जाएगी. यादव VS यादव मुकाबले में कौन भारी है. इसी तरह भरतपुर में रामस्वरूप कोली बीजेपी और संजना जाटव कांग्रेस उम्मीदवार हैं. कोली वर्सेज जाटव की कैसी फाइट है. इस पर भी चुनाव: आज का दांव में हम चर्चा करेंगे.