Lok Sabha Election 2024: किसे मिल रही कितनी सीटें, किसके दावों की खुलेगी पोल?


राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे, लेकिन 13 सीट जीतने का दावा करने वाली कांग्रेस में क्रेडिट लेने का खेल अभी से शुरू हो गया है. इस वक्त कांग्रेस (Congress) के बड़े नेताओं और उनके समर्थकों बीच बयानबाजी दौर चल रहा है. खासतौर पर किस नेता ने चुनाव में कितनी मेहनत की और कितने दौरे किए? इन दौरों से कांग्रेस के फेवर में कितना माहौल बना? बाकायदा इसके लिए नेताओं की टीम के सोशल मीडिया पर अलग अलग दावे भी शुरू हो गए हैं

संबंधित वीडियो

1pm_taskar_raj
2:41
दिसंबर 05, 2025 14:52 pm IST