प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान (Voting) होना है. आज राजस्थान (Rajasthan) में पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम रहा है. पहले चरण में चुनाव वाली 12 सीटों - श्रीगंगानर (Sri Ganganagar), बीकानेर (Bikaner), चूरू (Churu), नागौर (Nagaur), झुंझुनूं (jhunjhunu), सीकर (Sikar), जयपुर (Jaipur), जयपुर ग्रामीण, अलवर (Alwar),भरतपुर (Bharatpur), दौसा (Dausa), करौली- धौलपुर में इस बार का काफी रोचक मुकाबला कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) उम्मीदवारों के बीच है. हम सभी सीटों पर एक-एक कर ' चुनाव: आज का दांव ' में चर्चा करेंगे. सबसे पहले हम हॉट सीटों चूरू, नागौर, जयपुर, बीकानेर, अलवर, दौसा की चर्चा करेंगे.