Lok Sabha Election Result 2024: 9 जून की शाम 6 बजे पीएम (PM) के तौर पर मोदी (Modi) की शपथग्रहण और केंद्र में एनडीए (NDA) सरकार 3.0 के गठन की तैयारियों बीच राजस्थान में भी सियासी हलचलें तेज हैं. बीजेपी (BJP) सांसदों की धड़कनें बढ़ गई हैं. और चर्चाओं का बाजार गर्म है. अबकी बार कौन-कौन से सांसद केंद्र में मंत्री बनाए जा सकते हैं. यह सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछली बार के 25 के मुकाबले अबकी बार 14 ही बीजेपी सांसद बन सके हैं. क्या कमजोर प्रदर्शन नेताओं की राह में बाधा बनेगा. गठबंधन की एनडीए सरकार में सहयोगी दलों की डिमांड भी पूरी करनी होगी..ऐसे में पिछली बार के मुकाबले अबकी बार मंत्रियों की संख्या घट सकती है. 11 सीटें प्रदेश से कम हुई हैं. ऐसे में केंद्र में राज्य के मंत्रियों की संख्या घटकर 2 तक सीमित हो सकती है.