Kota News: कोटा में बीते शनिवार को सीमलिया थाना क्षेत्र के गड़ेपान में गैस रिसाव से स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया था. जिसमें 9 स्कूली छात्रों को जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत में सुधार है. मामले को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर(Madan Dilawar) सख्त हो गए हैं. वे लगातार चिकित्सा विभाग से इस मामले पर अपडेट ले रहे हैं. #GasLeakInSchool #madandilawar #kotaschool #rajasthannews #schoolsafety #kotanews #viralvideo