Madan Dilawar की 'जागो जगाओ एकता पदयात्रा', Kirodi Lal Meena भी हुए शामिल | Ekta Padyatra | Latest

  • 7:11
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2025

कोटा (Kota) के जुलमी गांव से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने 'जागो जगाओ एकता पदयात्रा' (Jago Jagao Ekta Padyatra) की शुरुआत की है। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह यात्रा निकाली जा रही है। इस मौके पर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) भी मौजूद रहे। खास बात यह है कि यह यात्रा विलुप्त हो चुकी 'पाटली नदी' (Patli River) के किनारे से शुरू हुई, जिसे मंत्री मदन दिलावर के प्रयासों से पुनर्जीवित किया गया है। इससे 32 गांवों को पानी मिलेगा और 50 हजार बीघा जमीन सिंचित होगी।

संबंधित वीडियो