Kirodilal Meena Phone Tapping Controversy: राजस्थान की राजनीति में फोन टैपिंग विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उनसे पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता को लेकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. #PhoneTappingCase #RajasthanPolitics #AshokGehlot #LokeshSharma #CourtApproval #RajasthanNews #PhoneTapping #GovernmentWitness #LegalCase #PoliticalScandal