जयपुर के सुभाष चौक इलाके में बड़ा हादसा हो गया है, जहां एक जर्जर मकान की छत गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और एक युवती घायल हो गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब नगर निगम पहले से ही जर्जर इमारतों को चिन्हित कर ध्वस्त करने का अभियान चला रहा है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर प्रशासन और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखें पूरी रिपोर्ट।