Mayer Munesh Gurjar: मुनेश गुर्जर हेरिटेज मेयर पद से आज निलंबित हो सकती हैं. सरकार आज (18 सितंबर) शाम फैसला ले सकती है. मुनेश गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले क्षेत्रीय उप निदेशक ACB विभागीय जांच कर रहे हैं. प्रशासन उन्हें इस मामले में लगातार नोटिस भेज रहा है. कल (17 सितंबर) को मुनेश गुर्जर ने नोटिस का जवाब दिया. मेयर मुनेश ने डीएलबी को जवाब भेजते हुए कहा, "भ्रष्टाचार के मामले में मेरी भूमिका नहीं है." मुनेश गुर्जर इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच चुकी है. जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होनी है.