Government Medical Colleges of Rajasthan: राजस्थान के सरकारी मेडिकल कॉलेज से पीजी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अब 2 साल सरकारी सेवा करनी होगी. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जानकारी दी है कि काउंसिलिंग के समय ही सर्विस बॉन्ड भी भरना होगा. इस फैसले से स्वास्थ्य विभाग को करीब डेढ़ हजार युवा डॉक्टर मिल पाएंगे. विभाग को उम्मीद है कि इससे चिकित्सकों की कमी से हो रही परेशानी कम होगी.