Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले के खेड़ली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. शुक्रवार शाम दूध सप्लाई के लिए निकले युवक रामकेश मीणा की बोसरिया गांव के चरागाह में लाश मिली. शव लहूलुहान था और शरीर के कई अंग कटे हुए थे. मौके पर दूध की केन, मोबाइल का कवर और एक नमकीन का खाली पैकेट पड़ा मिला. रामकेश की बाइक घटनास्थल से कुछ दूरी पर थी. मामले के बाद युवा नेता नरेश मीणा भी मौके पर पहुंच गए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी तक धरना देने की चेतावनी दी है.