World Migratory Bird Day: आज विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) मनाया जा रहा है. प्रवासी पक्षियों (Migratory Birds) के लिए भरतपुर (Bharatpur) के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का अलग ही महत्व है. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) में हर साल 200 से अधिक प्रजाति के विदेशी पक्षी प्रवास पर आते हैं. इसलिए इसे 'पक्षियों का स्वर्ग'...कहा जाता है. बर्फीले देशों से सर्दी के मौसम में ये पक्षी भोजन और प्रजनन के लिए घना पहुंचते हैं. NDTV RAJASTHAN ने विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर पार्क के डीएफओ मानस सिंह से खास बातचीत की.