धौलपुर (Dholpur) जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहें हैं. जिले के राजाखेड़ा कस्बे के पिनाहट में बदमाशों ने खुलेआम पुलिस के गश्ती दल पर फायरिंग कर दी. जानकारी के अनुसार पुलिस की गश्तीदल पर बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग (firing) कर दी. हमले में एक जवान के घायल होने की सूचना सामने आ रही है. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे आगरा के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है.