Monsoon 2025: बूंदी जिले में बाढ़ और बारिश किसानों की फसलों पर आफत बन गई है । यहाँ जिले के भिंडी, टमाटर, मक्का, सोयाबीन के किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है । क्षमता से ज्यादा बारिश होने के चलते खेतों में चार से पाँच फीट तक पानी घुस जाने से फसलें पूरी तरह से खराब हो गई है । किसानों ने समय रहते प्रशासन को बाढ़ और बारिश की सूचना दी थी लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया । पूरे प्रदेश भर में मानसून की लगातार बरसात देखी जा रही है । नदी नालियों को जो है उफान पर ला दिया है लेकिन राजस्थान के बूंदी का बड़ा नाग ऐसा है जहाँ पर बाढ़ बारिश के चलते किसानों की हालात खराब हो गए है च जो खेत है वो पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं ।