Monsoon 2025: Rain में Tractor से न‍िकले DM-SP, अलर्ट मोड पर प्रशासन | Rajasthan | Top News

  • 1:25
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2025

Monsoon 2025: पाली में लगातार बारिश के बाद हालातों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट ने शहर का दौरा किया. भारी जलभराव को देखते हुए दोनों अधिकारी ट्रैक्टर से निकले. बांडी नदी, कवाड़ चौराहा, मंडिया रोड, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, जयनगर, शेखावत नगर, गांधी नगर, न्यू प्रताप नगर और पुनायता रोड जैसे संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया. पाली में स्‍कूलों में छुट्टियों के न‍िर्देश द‍िए गए हैं.  

संबंधित वीडियो