MP Minor Girl Sold in Bundi: नाबालिग बच्ची मध्य प्रदेश की रहने वाली है. वो अपने चाचा-चाची के साथ राजस्थान घूमने आई थी. यहां उसके चाचा-चाची को कुछ युवक मिले, जिन्हें 1 लाख रुपये में नाबालिग को बेचकर वे वापस अपने घर चले गए.